Aug 21, 2023, 04:53 PM IST

दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी में किस नंबर पर है भारत

Manish Kumar

IMF के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश है. इसकी GDP 26,854 बिलियन  डॉलर  है.

इस लिस्ट में चीन दूसरे नंबर पर है. इसकी GDP 19,374 बिलियन  डॉलर  है.

जापान 4,410 बिलियन डॉलर GDP के साथ जापान दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी वाला देश है

जर्मनी दुनिया की चौथी बड़ी इकोनॉमी वाला देश है. यहां की GDP 4,309 बिलियन डॉलर है.

भारत 3,750 बिलियन डॉलर GDP के साथ दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी वाला देश है.

यूके दुनिया की 6वीं बड़ी इकोनॉमी है. यहां की GDP 3,159 बिलियन  डॉलर है.

फ्रांस दुनिया की 7वीं बड़ी इकोनॉमी है. यहां की GDP 2,924 बिलियन डॉलर है.

इटली दुनिया की 8वीं बड़ी इकोनॉमी है. यहां की GDP 2,170 बिलियन डॉलर है.

कनाडा दुनिया की 9वीं बड़ी इकोनॉमी है. यहां की GDP 2,090 बिलियन डॉलर है.

ब्राजील दुनिया की 10वीं बड़ी इकोनॉमी है. यहां की GDP 2,080 बिलियन डॉलर है.