Mar 4, 2024, 11:35 AM IST

अपने भाइयों को 20 हजार करोड़ हर्जाना देगा ये कारोबारी 

Anamika Mishra

कारोबारी हरेश जोगानी पर अपने भाई-बहनों के साथ लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को तोड़ने का आरोप है.

गुजरात के मूल निवासी जोगानी परिवार ने यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका जैसी जगहों पर हीरे का कारोबार फैलाया.

शशिकांत जोगानी 22 साल की उम्र में कैलिफोर्निया चले गए, वहां उन्होंने रत्न बेचने वाली एक कंपनी शुरू की.

1990 के दशक की शुरुआत में मंदी के दौरान शशिकांत जोगानी को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

1994 के भूकंप में उनकी एक बिल्डिंग में 16 लोग मारे गए जिसके चलते शशिकांत को फिर अपने भाइयों के साथ आना पड़ा.

आरोप है कि हरेश जोगानी ने शशिकांत जोगानी को कंपनी के मैनेजमेंट से ही हटा दिया और पैसे देने से इनकार कर दिया.

अब कोर्ट ने पाया है कि हरेश जोगानी ने मौखिक कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है.

शशिकांत जोगानी के वकील स्टीव फ्रीडमैन ने कहा, "कानून यह है कि मौखिक अनुबंध भी लिखित अनुबंध के जैसे ही अहम होते हैं".

अब कोर्ट ने कहा है कि हीरे के बिजनेस के लिए हरेश अपने भाइयों और चेतन और राजेश को 165 मिलियन डॉलर का हर्जाना दें.

वहीं, रियल एस्टेट के लिए चेतन को 234 मिलियन डॉलर और राजेश को 360 मिलियन डॉलर का हर्जाना दें.

इस तरह हरेश जोगानी को अपने भाइयों को कुल 20 हजार करोड़ से ज्यादा का हर्जाना देना होगा.