Apr 17, 2024, 08:15 AM IST

सोने की शौकीन डिंपल यादव के पास नहीं है कोई कार, जानें मुलायम की बहू की संपत्ति 

Kavita Mishra

मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने 16 अप्रैल को नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने बताया है कि उनके पास कितनी संपत्ति है. 

आइए जानते हैं कि मुलायम सिंह यादव की बहू के पास कितने गहने हैं. 

नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव के पास 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति, 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है.

डिंपल के पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है.  

उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 9.12 करोड़ रुपये और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. 

अखिलेश के पास 76 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन, 1.6 लाख रुपये से अधिक की क्रॉकरी है. दोनों की अचल संपत्ति का कुल मूल्य 27.66 करोड़ रुपये से अधिक है. 

डिंपल पर 74.44 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है, अखिलेश यादव पर 25.40 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है.

डिंपल यादव ने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक (बीकॉम) किया है. डिंपल ने जब 2019 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा था तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी.

यह हैरान कर देने वाली बात यह है कि करोड़ों की गाड़ियों में सफर करते हुए देखे जाने वाले अखिलेश और डिंपल के पास कोई कार नहीं है.