Oct 30, 2024, 05:30 PM IST
इस कंपनी ने रातोंरात बना दिया लोगों को करोड़पति
Rahish Khan
देश में जब महंगे शेयर की बात की जाती है तो मद्रास रबड फैक्ट्री लिमिटेड (MRF Ltd) नाम सबसे ऊपर आता है.
MRF को भारतीय शेयर बाजार में सबसे महंगा स्टॉक माना जाता है, लेकिन एक शेयर ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एल्सिड इंवेस्टमेंट (Elcid Investment Ltd Share) शेयर की.
Elcid Investment के शेयर कीमत 2.36 लाख रुपये से ज्यादा की पहुंच चुकी है.
खास बात ये है कि जुलाई में यह शेयर 3.21 पैसे का था. एक साल में इसकी कीमत में 67 लाख फीसदी का इजाफा हुआ.
आसान भाषा में समझें जिसने इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये 670 करोड़ रुपये होती.
एल्सिड इंवेस्टमेंट का शेयर इतना महंगा होने की वजह से एक ऑक्शन बताया जा रहा है.
कंपनी ने शेयर प्राइस डिस्कवरी के लिए एक स्पेशल ऑक्शन रखा था. जिसमें कंपनी के शेयर कीमत 3.53 रुपये से बढ़कर 236,250 रुपये हो गई.
जिसके बाद एल्सिड इंवेस्टमेंट का शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया. अब तक MRF का शेयर सबसे महंगा था.
Next:
सफलता के लिए बच्चे को सिखाएं ये बातें, वरना उठा सकता है गलत कदम, Vikas Divyakirti ने बताया
Click To More..