Jul 28, 2023, 01:17 PM IST

Eye Flue: 40 रुपये में बिकने वाली Eye Drop की अरबों रुपये की है इंडस्ट्री

Manish Kumar

इन दिनों बारिश के कारण देश में काफी ज्यादा Eye Flue के मामले बढ़ गए हैं.

देश में कई सारे लोगों को आई फ्लू की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं बाजार में Eye Flue को लेकर Eye Drops की मांग में भी इजाफा हुआ है.

क्या आप जानते हैं 40 रुपये से लेकर 300-400 रुपये तक में बिकने वाली Eye Drop का बिजनेस भारत में कितना बड़ा है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

Future Market Insights की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2022 में वैश्विक स्तर पर Ophthalmic Eye Drop की मार्केट 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की थी.

Future Market Insights की  लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ग्लोबली  इस मार्केट की वेल्यू  1 लाख 33 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

Spectra Vision Care की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Eye Drop की मार्केट करीब 130 करोड़ के पास है.

कोविड के बाद से आई ड्रॉप बनाने और उन्हें बेचने की मार्केट में बहुत बड़ा उछाल आया है.

आज भारत में भारत Iskon Remedies, Eyeris Vision Care, Aden Healthcare जैसी कई कंपनियां आई ड्रॉप बनाने के बिजनेस में लगी हुई हैं