भारतीय रुपया भले ही डॉलर के सामने कमजोर हो, लेकिन कुछ देशों में ये करोड़पति जैसा महसूस करवाता है.
जानें कौन-कौन से देश हैं जहां आपका बजट बनेगा लाखों में.
वियतनाम
इस देश में 1 रुपया बराबर 300 डॉन्ग होता है.
यहां के खूबसूरत नजारों स्वादिष्ट खाने और सांस्कृतिक अनुभवों का आनंद बजट में लिया जा सकता है.
कम्बोडिया
यहां 1 रुपया बराबर 47 रियाल होता है.
कम खर्च में यहां के विश्व प्रसिद्ध अंकोर वाट मंदिर और सांस्कृतिक धरोहरों की सैर करें.
लाओस
प्रकृति और संस्कृति का जादू
इस देश में 1 रुपया बराबर 263 कीप होता है.
यहां के हरियाली से भरे परिदृश्य और शांत वातावरण का मजा ले सकते हैं.
इंडोनेशिया
इस देश में 1 रुपया बराबर 188 इंडोनेशियाई रुपया होता है.
बाली के खूबसूरत समुद्री तटों और अनोखे अनुभवों को किफायती दाम में एन्जॉय कर सकते हैं.
इन देशों में भारतीय रुपया आपको राजा जैसी फीलिंग देता है. यहां घूमने-फिरने पर खर्च इतना कम होगा कि आपका बजट कभी खत्म नहीं होगा.