Feb 19, 2024, 09:58 AM IST

कभी साइकिल के लिए तरसते थे, आज हैं ₹11,400 करोड़ के मालिक, दिल छू लेगी सक्सेस स्टोरी

Abhishek Shukla

जुपल्ली रामेश्वर राव को अब कौन नहीं जानता है.

वे महा सीमेंट और माय होम ग्रुप के चीफ हैं.

हैदराबाद की यह कंपनी रियल्टी, सीमेंट और एनर्जी क्षेत्र में काम करती थी.

रामेश्‍वर राव के पिता एक किसान थे, वे पैसों के लिए तरसते थे.

उनके पास अपने बेटे को साइकिल दिलाने तक का पैसा नहीं था.

उनका जन्म आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले के एक गांव में हुआ था.

उन्होंने होम्योपैथी की पढ़ाई की है. कुछ दिन प्रैक्टिस के बाद उन्होंने प्रैक्टिस छोड़कर बिजनेस शुरू कर दिया.

वे धीरे-धीरे रियल स्टेट बिजनेस में आए, 50,000 रुपये का एक प्लॉट उन्होंने हैदराबाद में खरीदा फिर कभी नहीं रुके.

उन्होंने 1981 में माय होम कंस्ट्रक्शन की नींव रखी और आज उनकी कुल संपत्ति 11,400 करोड़ रुपये पार कर गई है.