Mar 22, 2024, 09:40 AM IST

बिरयानी बेचकर दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 840 करोड़ की कंपनी

Anamika Mishra

लजीज खाने का ख्याल आते ही सबसे पहले मन में बिरयानी आती है. 

बिरयानी खाना लगभग सबको पसंद होता है.

इसी बिरयानी ने दो दोस्तों की किस्मत चमका दी.

हम बात कर रहें है कौशिक रॉय और विशाल जिंदल की जिन्होंने 2015 में ने एक स्‍टार्टअप की नींव रखी थी.

इस कंपनी का नाम Biryani By Kilo है.

Biryani By Kilo चार तरह की बिरयानी की पेशकश करने के लिए मशहूर है.

इनमें हैदराबादी, लखनवी, कोलकाता और गुंटूर शामिल हैं. 

यह कंपनी हर महीने 22 से 25 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट करती है.

Biryani By Kilo ने देश के 45 से ज्‍यादा शहरों में 100 से अधिक आउटलेट्स खोल लिए हैं.

इस स्टार्टअप से कंपनी  840 करोड़ रुपये का साम्राज्‍य खड़ा कर चुकी है.