Jan 7, 2025, 09:53 PM IST
Shark Tank का नया जज, घर बेचकर बनाई 1,000 करोड़ की कंपनी
Kuldeep Panwar
साल 2013 में बनी विराज की कंपनी को देश की लीडिंग सॉस मेन्युफेक्चर्स में गिना जा रहा है. आइए आपको बताते हैं विराज के बारे में.
स्टार्ट अप्स को फंडिंग उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन में नए जज के तौर पर विराज बहल की एंट्री हो रही है.
विराज बहल FMCG सेक्टर का पहचाना चेहरा हैं, जिन्होंने साल 2013 में वीबा फूड्स शुरू की थी, जिसकी इंडियन फूड इंडस्ट्री में अलग इमेज है.
विराज का फूड इंडस्ट्री से जुड़ाव बचपन से रहा है. वह अपने पिता की फैक्ट्री जाते थे और Aahar Delhi में फन फूड्स के स्टॉल पर रहते थे.
फन फूड्स कंपनी के स्टॉल पर काम करना विराज की पहली नौकरी थी, जिसने उन्हें FMCG सेक्टर के लिए अपने पैशन को शेप देने में मदद की.
विराज ने पिता के कहने पर सिंगापुर पॉलीटेक्निक से मैरीन इंजीनियरिंग की और एक मर्चेंट नेवी कंपनी में बहुत मोटी रकम पर जॉइन किया.
साल 2002 में उन्होंने 3 लाख रुपये महीने की सैलरी का गोल अचीव किया और पिता की कंपनी Fun Foods से जुड़ने की मंजूरी हासिल की.
साल 2008 में पिता ने विराज के विरोध के बावजूद कंपनी 110 करोड़ रुपये में डॉ. ऑएटकर को बेच दी. इससे विराज की जिंदगी में नया मोड़ आया.
साल 2009 में विराज ने पॉकेट फुल नाम से रेस्टोरेंट चेन लॉन्च की, जिसे शुरू में सफलता मिली. लेकिन साल 2013 में यह वेंचर बंद हो गया.
2013 में विराज ने राजस्थान के नीमराणा में वीबा फूड्स की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें अपना घर बेचकर फाइनेंस जुटाना पड़ा था.
विराज को इस फैसले में पत्नी का साथ मिला. दांव सही साबित हुआ. 2023-24 में उनकी कंपनी का रेवेन्यू 1,000 करोड़ रुपये आंका गया था.
शार्क टैंक इंडिया सीजन-4 के जज पैनल में इस बार अमित जैन, रॉनी स्क्रूवाला, दीपिंदर गोयल और राधिका गुप्ता देखने को नहीं मिल रहे हैं.
विराज बहल के साथ शार्क इंडिया के जज पैनल में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल मौजूद रहेंगे.
Next:
10 शूरवीर, जिनके नाम से निकल जाती थी मुगलों की हवा
Click To More..