Feb 18, 2024, 02:24 PM IST

50 रोल्स रॉयस, हजारों करोड़ के हीरे और बेशुमार दौलत, कौन थे भारत के पहले अरबपति?

Abhishek Shukla

हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान को भारत के पहले अरबपति माने जाते हैं.

निजाम एक जमाने में दुनिया के सबसे अमीर आदमी हुआ करते थे. 

1940 के दशक में उनकी कुल संपत्ति 17.5 लाख करोड़ रुपए आंकी गई थी.

हैदराबाद के निजाम के पास 20 लाख पाउंड से ज्यादा तो नगदी थी.

निजाम मीर उस्मान अली खान गोलकुंडा खदान के मालिक थे, यहां हीरे बरसते थे.

दुनिया के 30 फीसदी से ज्यादा हीरे यहीं से निलकते थे.

निजाम की हर साल 9 करोड़ पाउंड से ज्यादा कमाते थे.

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हीरे इसी खादान से निकलते हैं. कोहिनूर से लेकर प्रिंस डायमंड तक, इसी खान की पैदाइश हैं.

निजाम के महल में सोने, चांदी और हीरे हर तरफ दिखते थे.

ऑपरेशन पोलो के तहत हैदराबाद के निजाम की रियासत भारत में विलय हुई थी.

कहते हैं कि उनके पास 50 से ज्यादा रोल्स रॉयस की कारें थीं.