Mar 29, 2024, 03:13 PM IST

रिटर्न की है चिंता तो इस योजना में करें निवेश, होगा ज्यादा मुनाफा  

Puneet Jain

वित्त वर्ष खत्म होने वाला है तो लोग इंवेस्टमेंट की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. 

इंवेस्टमेंट के लिए लोग Fixed Deposit(FD) को अपनी पहली पसंद मानते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि अब SBI ने ग्रीन एफडी (Green FD) नाम की एक नई योजना शुरु की है.

इस योजना में कोई भी निवासी, एनआरआई या फिर कोई भी कंपनियां निवेश कर सकती हैं. 

इस योजना के तहत आप इसमें तीन अवधि 1111 दिन, 1777 दिन, 2222 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं. 

इस योजना में निवेश किया गया पैसा पर्यावरण बचाने के लिए होने वाले प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाएगा. 

इस एफडी में निवेश करने से आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है. 

अन्य बैंकों द्वारा भी इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है. 

जानकारी के मुताबिक ICICI बैंक द्वारा निवेशकर्ता को इस योजना में 7.2% का इंटरेस्ट दिया जा रहा है.