Dec 19, 2023, 07:14 AM IST

IPO की लगी है लाइन, पहली बार कैसे लगाएं पैसे

DNA WEB DESK

शेयर मार्केट इन दिनों तेजी पर है और हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं

इसी बीच एकसाथ 7 आईपीओ आने से निवेशक भी पॉजिटिव मूड में हैं

अगर आप भी पहली बार IPO में पैसे लगाना चाहते हैं तो ये बातें समझ लें

IPO में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट और लॉस एंड प्रॉफिट को समझ लें

कंपनी पर कर्ज, उसकी कमाई और उसके निवेशकों के बारे में भी थोड़ी जानकारी जरूर जुटाएं

अगर आप शेयर मार्केट की दुनिया में नए हैं तो हाई रिस्क वाले IPO में निवेश बिल्कुल न करें

साथ ही IPO लाने वाली कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के बाद ही निवेश का फैसला लें

इन दिनों Suraj Estate, Happy Forgings, Muthoot Microfin, Credo Brands, RBZ Jewellers, Azad Engineering और Motisons Jewellers Limited के आईपीओ खुले हुए हैं

21 जनवरी के बाद इन आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट शुरू हो जाएगा