Dec 10, 2024, 05:17 PM IST

इस कंपनी के 4 रुपये के शेयर ने रातोंरात बना दिया करोड़पति

Rahish Khan

शेयर मार्केट (Stock market) का खेल ऐसा है कि यह पलभर में निवेशक की किस्मत बदल सकता है.

इसमें एक तरफ रिस्क है तो दूसरी तरफ रिटर्न इतना है कि चंद रुपये का शेयर आपको करोड़पति बना सकता है.

ऐसा ही कारनामा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी प्रवेग लिमिटेड का शेयर (Praveg Ltd Share) ने कर दिखाया है.

प्रवेग लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस कंपनी के Stock ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.

PRAVEG LIMITED का शेयर 4 रुपये से बढ़कर 760 रुपये के आसपास पहुंच गया है.

5 साल पहले यह शेयर 4.34 रुपये का था. मंगलवार को Praveg Share का 762.15 रुपये पर बंद हुआ.

इस अवधि में निवेशकों को 17,042.86 प्रतिशत का भारी रिटर्न मिला है.

अगर किसी ने 13 दिसंबर 2019 को Praveg शेयर 4.34 रुपये के भाव से खरीदे हैं. उनकी आज कीमत 1.75 करोड़ रुपये हो गई.