Jan 6, 2024, 01:18 PM IST

Rs 33,000 करोड़ के साम्राज्य का वारिस, इस वजह से छोड़ दी CEO पोस्ट, जानिए है कौन

DNA WEB DESK

यह शख्स RPG एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी सिएट लिमिटेड का CEO रह चुका है.

मार्च 2023 में इन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह शख्स कोई और नहीं अनंत गोयनका है. 

अनंत गोयनका आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका के बेटे हैं. वह 33,000 करोड़ रुपये की कंपनी के वारिस हैं.

अब वह पैसेंजर और ऑफ-हाइवे टायर सेगमेंट पर फोकस करेंगे. उन्होंने कंपनी के विस्तार के लिए CEO पद से दूरी बनाई.

अब वह चाहते हैं कि उनकी कंपनी नियर टर्म में राजस्व में 2 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर जाए.

अनंत ने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है. 

उन्होंने व्हार्टन स्कूल, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से इकोनॉकिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

अनंत ने HUL, एक्सेंचर और मॉर्गन स्टेनली जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी काम किया है. वह 2013 में ATMA के अध्यक्ष भी थे. अनंत फोर्ब्स में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं.