Nov 25, 2023, 08:31 AM IST

सुधा मर्ति की ये 5 बातें मान लें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

DNA WEB DESK

सुधा मूर्ति अपनी सादगी, समाजसेवी कामों और प्रेरक विचारों की वजह से बहुत से भारतीयों के लिए रोल मॉडल हैं.

उनकी लिखी किताबों और प्रेरक विचारों ने बहुत से लोगों की जिंदगी बदली है. पैसे और सेविंग को लेकर कही उनकी 5 सलाह सबको माननी चाहिए. 

सुधा मूर्ति का मानना है कि खुशी या एक्साइटमेंट पैसों और शॉपिंग में नहीं है. इसलिए, बेवजह की शॉपिंग और फिजूलखर्ची से बचें. 

गैदरिंग और पार्टी में हममें से बहुत से लोग काफी पैसे खर्च करते हैं. सुधा मूर्ति की सलाह है कि ऐसे गैर-जरूरी खर्चों के बजाय निवेश पर ध्यान देना चाहिए.

लग्जरी नहीं कंफर्ट के मुताबिक खरीदारी करनी चाहिए. सुधा मूर्ति का युवाओं को सुझाव है कि अपनी आमदनी के मुताबिक ही खर्च करना चाहिए.

क्रेडिट कार्ड पर महंगी चीजें खरीदने और फिर ईएमआई भरने के बजाय खर्चों में संतुलन बनाने की आदत आर्थिक हालात बेहतर कर सकते हैं.

रोज़मर्रा के खर्चों में कटौती करके बचत का आइडिया आपको दादी-नानी से जरूर मिला होगा. सुधा मूर्ति भी इसे आर्थिक अनुशासन का जरूरी हिस्सा मानती हैं.

आमदनी लाखों में हो या हजारों में सबसे पहले जरूरी है कि हम नियमित तौर पर बचत की आदत डालें.

मनी मैनेजमेंट और सेविंग्स पर सुधा मूर्ति की 5 बातों को अगर आप मान लें, तो लाइफ की बहुत सारी प्रॉब्लम आसान हो सकती है.