Jul 12, 2025, 10:34 PM IST
घर लेते समय ये 5 बातें इग्नोर कीं तो बुरे फंसेंगे
Raja Ram
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले ये सोचें कि आपने पूरी तरह से इसकी जांच की है या नहीं?
सुनिश्चित करें कि जो प्रॉपर्टी आप खरीद रहे हैं, वह कानूनी रूप से सही है और विवादित नहीं है.
देखें कि जमीन बेचने वाला असली मालिक है या नहीं और उसे बेचने का अधिकार है या नहीं.
सभी दस्तावेज जैसे बिक्री विलेख और संपत्ति टैक्स रसीद जांचें और वकील से सलाह लें.
पिछले 30 साल के रिकॉर्ड की जांच करें और पता करें कि जमीन पर कोई विवाद तो नहीं है.
किसी भरोसेमंद प्रॉपर्टी एजेंट से ही जमीन खरीदें और उस इलाके के बारे में जानकारी लें.
जमीन के मालिक से मिलकर सभी कागजात जांचें और उसकी पहचान भी प्रमाणित करें.
पड़ोसियों से मिलकर जानें कि जमीन से जुड़ा कोई विवाद तो नहीं है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
Next:
ओवरशेयरिंग करने से होते हैं ये 5 नुकसान
Click To More..