Feb 1, 2025, 08:45 AM IST
वित्त मंत्री रहने के बावजूद इनसे छिन गया Budget पेश करने का मौका
Raja Ram
केंद्रीय बजट 2025, 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. हर बार बजट पेश करना वित्त मंत्री के लिए एक अहम कार्य होता है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ वित्त मंत्री ऐसे भी रहे हैं, जिनसे सदन में बजट पेश करने का मौका छिन गया?
इनमें से कुछ वित्त मंत्रियों का कार्यकाल बहुत छोटा था, तो कुछ को राजनीतिक कारणों से यह मौका नहीं मिला.
हम आपको उन तीन वित्त मंत्रियों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए यह ऐतिहासिक अवसर छिन गया था.
पहले वित्त मंत्री थे केसी नियोगी. वे भारत के दूसरे वित्त मंत्री थे, लेकिन उनका कार्यकाल महज 35 दिन का था.
उनका कार्यकाल इतना छोटा था कि उन्हें यह अवसर नहीं मिल पाया.
फिर 1979 में हेमवती नंदन बहुगुणा का भी वही हाल हुआ. इंदिरा गांधी के शासन में उनका कार्यकाल मात्र 3 महीने था, और इस दौरान कोई बजट पेश नहीं हुआ.
आखिरकार, 1987-88 में नारायण दत्त तिवारी को भी यह मौका नहीं मिला. उस समय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद बजट पेश किया.
Next:
क्या है जमीन और जायदाद में अंतर?
Click To More..