Jun 25, 2023, 09:24 AM IST

E Passport क्या है, कैसे बनेगा, जानिए क्या है सरकार का प्लान

DNA WEB DESK

पासपोर्ट सेवाओं को आसान बनाने के लिए डिजिटल को और मिलेगा बढ़ावा

ई-पासपोर्ट में लोगों के फिंगरप्रिंट, फेसआईडी और रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी को शामिल किया जा सकता है

बेहद सुरक्षित और हाइटेक होगा यह बायोमीट्रिक आधारित ई-पासपोर्ट

पासपोर्ट धारक की पूरी जानकारी एक चिप में मौजूद होगी

इस चिप को स्कैन करके ही सारी जानकारी मिल जाएगी, फर्जी पासपोर्ट भी होंगे खत्म

ई-पासपोर्ट से एयरपोर्ट और इमिग्रेशन दफ्तरों में चेक-इन में आसानी होगी

सरकार का कहना है कि इन पासपोर्ट से छेड़छाड़ बेहद मुश्किल होगी

इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकते हैं ई-पासपोर्ट