Jul 24, 2023, 12:31 PM IST

10 मिनट में सीट पर पहुंचना जरूरी, वरना दूसरे को मिल जाएगी कन्फर्म बर्थ

DNA WEB DESK

ट्रेन टिकट के खाली जाने के नियमों में हो गया है बदलाव

अब टिकट चेकिंग स्टाफ के हाथ में मौजूद मशीन से लग जाएगी अटेंडेंस

जिस स्टेशन से टिकट हो वहां से ट्रेन चलने के 10 मिनट के अंदर पहुंचना जरूरी

10 मिनट तक नहीं पहुंचे तो आरएसी या वेटिंग वाले यात्री को दे दी जाएगी टिकट

टिकट टेकिंग स्टाफ या टीसी के हाथ में रहेगी हैंड हेल्ड मशीन

इसी मशीन के जरिए कन्फर्म होगा कि आप ट्रेन में चढ़े हैं या नहीं

सीट पर पहुंचते ही सबसे पहले टीसी को देनी होगी अपने आने की जानकारी

एक बार दूसरे यात्री को टिकट मिल जाने पर स्टाफ भी कुछ नहीं कर पाएगा

ऑटोमैटिक सिस्टम से रियल टाइम में अपडेट होता रहेगा चार्ट