Oct 31, 2023, 03:06 PM IST

7 ऐसे भारतीय अरबपति जो दिवालिया हो गए

Neha Dubey

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी बाजी में लगातार टॉप पर हैं. वहीं कई ऐसे भारतीय अरबपति हैं जिन्होंने अपना बिजनेस खो दिया और दिवालिया हो गए.

कभी अपने भाई मुकेश अंबानी से भी अमीर अनिल अंबानी पर अब 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और उन्होंने कहा कि उनकी कुल संपत्ति 0 डॉलर है.

कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ, जो एक समय एक सफल अरबपति थे, ने ऋणदाताओं और कर विभाग के भारी दबाव के बाद एक पुल से नदी में छलांग लगा दी थी.

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय को अपनी कंपनी बंद होने और सेबी के साथ कानूनी विवाद के कारण अरबों डॉलर का नुकसान होने के बाद अपनी फैंसी लाइफस्टाइल को अलविदा कहना पड़ा.

अरबपति और हीरा व्यापारी नीरव मोदी की कुल संपत्ति अरबों में थी, लेकिन अब वह टैक्स धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के कारण भगोड़ा है, जिसने पीएनबी को 28,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.

किंगफिशर प्रमुख विजय माल्या, जो कभी आईपीएल के मालिक थे, अब बस एक काल्पनिक व्यक्ति हैं और उन पर 9000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है.

मेहुल चोकसी के पास भारत में 4000 से अधिक आभूषण स्टोर हैं, लेकिन अब उन पर 10000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है और उन्हें भगोड़ा माना जाता है.

कभी अरबपति रहे सत्यम कंप्यूटर्स के मालिक रामलिंगा राजू ने अपनी कंपनी से 7000 करोड़ रुपये से अधिक का गबन करने के बाद पद छोड़ दिया.