Jun 5, 2023, 12:39 PM IST

प्लेन की जगह ट्रेन से इन 7 स्टेशनों से जा सकते हैं विदेश

Neha Dubey

जयनगर

जयनगर स्टेशन बिहार के मधुबनी में स्थित है. यहां से नेपाल के लिए इंटर  भारत-नेपाल  ट्रेन चलायी  जाती है, जिसे पकड़कर आप नेपाल घूम सकते हैं, जयनगर के आसपास के लोग नेपाल जाने के लिए इसी ट्रेन का सहारा लेते हैं.

पेट्रापोल

इन स्टेशनों में पेट्रापोल भी शामिल है - पेट्रापोल रेलवे स्टेशन से भी आप बांग्लादेश जा सकते हैं. हालांकि इस स्टेशन का ज्यादातर इस्तेमाल दोनों देशों के बीच इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के लिए किया जाता है.  

हल्दीबाड़ी

हल्दीबाड़ी स्टेशन बांग्लादेश से केवल 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है. यह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी रेलवे स्टेशन से अलग एक स्टेशन है. ये स्टेशन एक ट्रांजिट पॉइंट है. हल्दीबाड़ी स्टेशन से आप आसानी से बांग्लादेश की सैर कर सकते हैं.

अटारी स्टेशन

अटारी स्टेशन स्टेशन इन सभी स्टेशनों में सबसे प्रसिद्ध स्टेशन है. क्योंकि यहीं से समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए जाती है. यह स्टेशन पंजाब में उत्तरी रेलवे का आखिरी स्टेशन है. खास बात यह है कि यह ट्रेन हफ्ते में केवल दो ही दिन चलती  है.

जोगबनी स्टेशन

जोगबनी स्टेशन बिहार में स्थित इस स्टेशन से आसानी से नेपाल जाया जा सकता है.यह स्टेशन नेपाल के बेहद करीब है. आप जोगबनी से पैदल ही भारत से नेपाल जा सकते हैं.

सिंघाबाद स्टेशन

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित सिंघाबाद स्टेशन से भी बांग्लादेश के लिए ट्रेने मिलती हैं. ये ट्रेन रोहनपुर होते हुए बांग्लादेश को जाती है.

राधिकापुर स्टेशन

राधिकापुर स्टेशन का उपयोग अक्सर माल ढुलाई के लिए किया जाता है. इस स्टेशन को जीरो पॉइंट स्टेशन भी कहा जाता है. यह भी पश्चिम बंगाल में ही है. यहां से भी बंग्लादेश जाया जा सकता है.