Aug 5, 2023, 06:50 PM IST

सब्जियों के बाद बढ़ी मसालों की कीमत, जीरा के भाव ने तोड़ा रिकॉर्ड

Juhi Kumari

सब्जियों के बाद अब मसालों की कीमतों (Spices Price) में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कुछ मसालों की कीमतों में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई है. 

इसमें सबसे ज्यादा जीरा ने अपना भाव बढ़ाया है.

जीरा की फुटकर बाजारों में कीमतें पिछले महीने सालाना तौर पर लगभग 75% बढ़ गई हैं.

राजस्थान के जोधपुर मंडी में जीरा के आज का रेट 45000 से 55300 रुपये प्रतिकिलो के रेट में बिका है. 

विशेषज्ञों की मानें तो अनियमित मौसम में गिरते उत्पादन के कारण मसाले की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. 

फिलहाल जीरा की कीमतों में राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि जीरा का उत्पादन साल में सिर्फ एक बार ही होता है और इस साल लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक इसकी क्षति हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण हल्दी जैसे अन्य मसालों की बुआई में भारी गिरावट आई है.