Aug 4, 2023, 05:25 PM IST

Sahara Refund Portal की मदद से कब तक ले सकते हैं अपना पैसा

Juhi Kumari

जिन जमाकर्ताओं का पैसा सहारा सोसायटी में सालों से फंसा है वो सभी इस पोर्टल के जरिए अपने पैसे के लिए क्लेम कर सकते हैं.

इस पोर्टल पर चार सोसाइटी के डिपॉजिटर्स क्लेम कर सकते हैं.

सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद के डिपॉजिटर्स ही इस पोर्टल में रिफंड क्लेम कर सकते हैं.

रिफंड पाने के लिए जमाकर्ताओं को CRCS सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

CRCS सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए जमाकर्ताओं को Depositor Login कर आधार कार्ड के लास्ट के चार डिजिट और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर OTP को वेरीफाई के लिए यहां डालना होगा.

इस रिफंड पोर्टल पर क्लेम करने के लिए सरकार ने अभी कोई डेडलाइन तय नहीं की है. 

इस पोर्टल पर क्लेम करने के लिए आपका क्लेम राशि 50,000 रुपये से ज्यादा होना चाहिए और इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नबंर और बैंक अकाउंट नबंर जमा करना होगा.

सहारा सोसाइटी इस क्लेम प्रोसेस को 30 दिनों के अंदर वैलिडेट करेगी. 

इसके बाद ऑथराइज्ड  CRCS के द्वारा इसे 15 दिनों के अंदर प्रोसेस करके आपके आधार लिंक बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 45 दिनों का समय लग सकता है.