Aug 3, 2023, 06:45 PM IST

डॉलर के मुकाबले क्यों बढ़ता-घटता है भारतीय रुपया

Neha Dubey

अक्सर हमें सुनने और पढ़ने को यही मिलता है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में इतनी गिरावट आ गई. लेकिन क्या आप जानते हैं यह गिरावट क्यों आती है.

किसी भी देश की करेंसी की कीमत अर्थव्यवस्था के प्रिंसिपल यानी डिमांड और सप्लाई पर आधारित होता है.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में जिस करेंसी की जितनी डिमांड होगी उसकी उतनी वैल्यू बढ़ेगी.

वहीं जिस करेंसी की डिमांड में कमी आएगी उसकी कीमत भी उतनी ही गिरेगी.

करेंसी की कीमत को तय करने के लिए एक दूसरा तरीका भी है.

इस तरीके को Pegged Exchange Rate कहते हैं.

इसके तहत किसी देश की सरकार अपने यहां की करेंसी की कीमत फिक्स कर देती है जिससे उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आता है.

यह तरीका आमतौर पर व्यापार को बढ़ाने और महंगाई को कंट्रोल में रखने के लिए किया जाता है.

डॉलर की कीमत बढ़ने के पीछे की एक वजह है कि दुनिया में जितने भी कारोबार होते हैं सब डॉलर में होते हैं.