Aug 18, 2023, 06:31 PM IST

20 रुपये के सिक्के की 10 अनोखी बातें

Juhi Kumari

20 रुपये के सिक्के से तो आप सब परिचित ही होंगे.

इस सिक्के को 2020 में आम सर्कुलेशन के लिए जारी किया गया था.

बता दें कि 20 रुपये के सिक्के को RBI द्वारा जारी किया गया है.

इस 20 रुपये के सिक्के का भार 8.54 ग्राम है. इसकी चौड़ाई की बात करें तो वो 27mm है. 

इस सिक्के को बनाने में कॉपर, जिंक और निकिल का इस्तेमाल किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 20 रुपये के सिक्के को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद के द्वारा डिजाइन किया गया था.

सिक्के के फ्रंट फेस पर अनाज का साइन बनाया गया है.

इसके अलावा सिक्के के पिछले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान भी बना है और नीचे 'सत्यमेव जयते लिखा हुआ है.

इस सिक्के के अगले हिस्से पर बड़ा सा 20 रुपये भी लिखा हुआ है.