Jul 22, 2023, 09:38 PM IST

बेरोजगारों और हाउसवाइफ को भी भरना चाहिए ITR, मिलते हैं ये फायदे

Manish Kumar

भारत में बहुत से लोगों को लगता है कि जो कमाते हैं केवल वही इनकम टैक्स रिटर्न भरेंगे और उन्हीं को ही ITR भरना चाहिए.

कई लोगों को लगता है वे नौकरी या बिजनेस नहीं कर रहे हैं. ना ही उनके पास कमाई का कोई जरिया है. इसलिए उन्हें ITR भरने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.

आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है जो लोग बेरोजगार हैं या हाउसवाइफ है जिनके पास कमाई का साधन नहीं है उन्हें भी ITR फाइल करना चाहिए.

आपको बता दें कि ITR फाइल करना मुनाफे का सौदा होता है हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ता है पर भविष्य में इसके कई फायदे होते हैं.

अगर आप बेरोजगार हैं या हाउसवाइफ हैं या आपके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं है उसके बावजूद भी आप  NIL आईटीआर (ITR) फाइल कर सकते हैं.

आखिरी ये NIL ITR या शून्य ITR क्या होता है आइए जानते हैं.

NIL ITR, एक ऐसा इनकम टैक्स रिटर्न होता है जिसमें टैक्स  लायबिलिटी नहीं होती है.

कोई टैक्स लायबिलिटी ना होने का मतलब होता है कि आपके ऊपर कोई टैक्स नहीं है इसके बावजूद आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं.

आपको बता दें कि वीजा लेने से लेकर लोन लेने तक के लिए ITR काफी ज्यादा मायने रखती है.

इनकम ना होने के बावजूद भी ITR फाइल करने से आपको आपके बिजनेस के लिए भी लोन और विदेश जाने के लिए वीजा जल्दी मिल जाता है.