Oct 3, 2023, 05:51 PM IST

अब घर बैठे आसानी से मंगवाएं SBI का चेकबुक

Neha Dubey

अब आप घर बैठे भी SBI का चेकबुक मंगवा सकते हैं.

सबसे पहले, आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

एक बार जब आप वेबसाइट पर हों, तो आपको "अनुरोध और पूछताछ" टैब पर क्लिक करना होगा.

"चेक बुक सेवाएं" विकल्प चुनें.

अब, आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चेक बुक की संख्या और टाइप चुनना होगा.

एक बार जब आप अपनी आवश्यकताओं को चुन लेते हैं, तो आपको "आवेदन करें" बटन पर क्लिक करना होगा.

अब, आपको अपना नाम, पता, बैंक खाता संख्या और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको "सबमिट" बटन पर क्लिक करना होगा.

SBI चेक बुक की डिलीवरी आपके घर पर 10-15 दिनों के भीतर हो जाएगी.