Aug 26, 2023, 05:46 PM IST

बिना Debit Card के ATM से ऐसे निकालें कैश

Juhi Kumari

अब आप एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के बिना भी कैश निकाल सकते हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2022 में सभी बैंक एटीएम से कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा का ऐलान किया था.

इसके लिए सबसे पहले आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगइन कर फंड ट्रांसफर पर जाएं.

अब बेनेफिशरी ऐड पर जाकर कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन पर अपनी डिटेल्स भरें OTP प्राप्त करें.

इसके बाद OTP दर्ज करें फिर 30 मिनट बाद बेनेफिशरी एक्टिवेट हो जाएगा.

इसके बाद अपने बैंक एटीएम पर जाकर 'कार्डलेस' ऑप्शन चुनकर कैश के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब ATM स्क्रीन पर OTP, मोबाइल नंबर के साथ-साथ 9 अंकों की ऑर्डर ID और ट्रांजेक्शन अमाउंट यहां डाल दें.

सभी चीजें वेरिफाई होने के बाद एटीएम से कैश निकल जाएगा.

बता दें कि एक दिन में कार्डलेस कैश विड्रॉल कमसे कम 100 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये तक निकाला जा सकता है.