Aug 4, 2023, 02:12 PM IST

Indian Railway: अब मिलेगी रेल कर्मचारियों को ऑनलाइन छुट्टी

Juhi Kumari

भारतीय रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 

अब भारतीय रेलवे कर्मचारी भी ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब छुट्टी के लिए लिखित में अप्लाई करने का झंझट खत्म हो गया.

रेलवे ने अपनी सालों पुरानी परंपरा को खत्म कर दिया है. 

इसके लिए रेलवे ने एक ऐप लॉन्च किया है. 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) की शुरुआत कर दी गई है.

अब रेल कर्मचारियों को HRMS सिस्टम के द्वारा लिखित में छुट्टी के लिए अप्लाई नहीं करना पड़ेगा. 

अब वो छुट्टी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर मंजूरी भी ऑनलाइन ही पा सकते है. 

इस सिस्टम में रेल कर्मचारियों को पूरी जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी.

HRMS सिस्टम में कर्मचारियों का नाम, उनका पद, पीएफ नंबर, बिल, यूनिट और फैमिली डिटेल्स अपलोड करना होगा. इसके साथ ही रेल कर्मचारी का ट्रांसफर, प्रमोशन और अगर उन्हें कोई अवॉर्ड मिला है तो इसकी जानकारी भी यहां दी जाएगी. 

उनका सर्विस रिकॉर्ड भी ऑनलाइन मौजूद होगा. 

छुट्टी लेने की ये प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से लागू हो गई है.