Jul 21, 2023, 01:49 PM IST

IRCTC की नई पहल, अब 20 रुपये में ट्रेनों में मिलेगा टेस्टी खाना 

Manish Kumar

भारतीय रेलवे अपनी F&B सेवा का विस्तार कर रहा है. अब IRCTC जनरल कोचों में यात्रियों को सस्ती कीमत पर हेल्दी और टेस्टी खाना परोसेगा.

भारतीय रेलवे ने जनरल कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 2 तरह के मेन्यू तय किए हैं.

पहले मेन्यू में यात्रियों को 20 रुपये में आलू की सब्जी, पूड़ी और चटनी मिलेगी.

वहीं 50 रुपये वाली थाली में राजमा-चावल, छोले-भठूरे, खिचड़ी, कुल्चे, पाव भाजी आदि जैसे कई विकल्प मौजूद होंगे.

इन पैक थालियों को स्टेशन के जरनल कोच के आगे रखा जाएगा ताकि जैसे ही ट्रेन रुके तो जनरल कोच के यात्री इन्हें खरीद सकें.

हालांकि रेलवे ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया कि दूसरे कोच के लोग इन्हें नहीं खरीद सकते है.

ये खाने की थालियां IRCTC की जनआहार और दूसरी रसोइयों में तैयार की जाएंगी.

सस्ते खाने की ये सुविधा अभी केवल 64 रेलवे स्टेशन पर ही शुरू की गई है. इसे जल्दी ही  बाकी स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा.

ये खाना भले ही सस्ता है लेकिन रेवले की तरफ से इसमें हाइजीन को लेकर काफी ध्यान रखा जाएगा.

इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे ने 3 रुपये में छोटी पानी की बोतल देने की शुरुआत की है.