Jul 25, 2023, 04:47 PM IST

Online Shopping: क्या भारतीय दुनिया के सबसे ‘Impulsive’ बायर हैं? 

Juhi Kumari

भारत में सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं.

इस समय क्चिक डिलीवरी सर्विस में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

भारत में स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट, डंजो, बिग बास्केट नाउ और जेप्टो आदि क्चिक किराना प्लेटफार्म मौजूद हैं. 

इन क्चिक डिलीवरी ऐप्स के द्वारा औसतन 30 मिनट के अंदर ग्राहकों को डिलीवरी पहुंचा दी जाती है. 

18 अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 31,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण हुआ है.

सभी देशों के ऑनलाइन खरीदारी के डिजिटल उत्पादों के उच्चतम 45% से ज्यादा मामले में भारतीय सबसे आगे रहे.

वुंडरमैन थॉम्पसन के मुताबिक, 72% उपभोक्ता चाहते है कि वो खुदरा विक्रेताओं, ब्रांडों या बाज़ारों से खरीदारी न करें. 

एक तिहाई से ज्यादा या 37% से अधिक उत्पाद भारतीयों द्वारा वापस  किए  जाते हैं.  

 संयुक्त अरब अमीरात के बाद दूसरे सबसे अधिक उत्पाद लौटाने वाले देश भारत है.