Jul 27, 2023, 05:08 PM IST

Senior Citizen के लिए ये निवेश के तरीके हैं सबसे शानदार

Juhi Kumari

60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए सबसे सुरक्षित निवेश टैक्स सेविंग एफडी को माना जाता है.

इस सेविंग एफडी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक ब्याज पाने के साथ-साथ टैक्स में बचत का लाभ भी उठा सकता है.

टैक्स सेविंग एफडी सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी देता है.

सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करके सालाना तौर पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

इस एफडी स्कीम में कुल 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है.

IT की धारा 80TTB के तहत, सीनियर सिटीजन एक वित्तीय वर्ष के अंदर एफडी के कुल ब्याज पर लगभग 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं.

वित्तीय वर्ष में जमा राशि का ब्याज 50 हजार रुपये से ज्यादा हो तो बैंक इस आय पर TDS वसूल सकता है.

वर्तमान में IT की धारा 194A के मुताबिक, TDS 10% कम है.

वरिष्ठ नागरिक अपने एफडी पर अर्जित ब्याज दर में  छूट पाने के लिए फॉर्म 15H का इस्तेमाल कर सकते है.