Jul 24, 2023, 05:39 PM IST

अगर नहीं चल रही ऑफीशियल वेबसाइट तो ऐन मौके पर ऐसे फाइल कराएं अपनी ITR

DNA WEB DESK

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. 

ITR फाइल करने के लिए विभाग ने ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है. 31 जुलाई तक अपनी आईटीआर फाइल कर दें, अन्यथा फाइन देना होगा.

आईटीआर फाइल करने के दौरान फॉर्म-16 और एनुअल इनफॉरमेशन स्टेटमेंट के डेटा का मिलान जरूर कर लें.

अगर नौकरी करने वाले ITR फाइल कर रहे हैं तो वह फॉर्म-16 में जिक्र की गई डिटेल्स को अपनी कमाई गई राशि से मेल कर लें. वरना गलत हुई तो नोटिस मिल सकता है.

ऑनलाइन ITR फाइल करना चाहते हैं तो आपको आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल eportal.incometax.gov.in पर जाना होगा.

अगर किसी को ITR फाइल करने में कोई परेशानी हो रही है या आधिकारिक वेबसाइट नहीं चल रही है तो इन तरीकों को अपना सकते हैं.

टैक्सपेयर्स ट्यूटोरियल, वीडियो, कॉल सेंटर और चैटबॉट या लाइव एजेंटों से सहायता ले सकते हैं.

इसके अलावा अपने आयकर पोर्टल की समस्या ठीक करने के लिए अन्य टैब को बंद करके Chrome हिस्ट्री को डिलीट मारकर फिर से ओपन कर सकते हैं.

फॉर्म-16 डाउनलोड करके किसी CA से भी भरवा सकते हैं.

ITR फाइल होने के बाद ट्रांजैक्शन ID और एकनॉलेजमेंट नंबर को संभालकर रख लें. जिससे भविष्य में अपने ITR फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं.