Mar 19, 2024, 11:50 PM IST

Ambani-Adani से भी अमीर था ये व्यक्ति, संपत्ति जान हो जाएंगे हैरान

Rahish Khan

देश के सबसे अमीर व्यक्ति भले ही आज मुकेश अंबानी और गौतम अडानी हों, लेकिन इनसे भी अमीर एक और व्यक्ति था.

यह शख्स हैदराबाद के अंतिम निजाम मीर उस्मान अली खान थे. जिनकी पस सोने और हीरों का बेजोड़ कलेक्शन था.

ब्रिटिश न्यूजपेर The Independent की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के निजाम की कुल संपत्ति 236 अरब डॉलर आंकी गई थी.

जबकि आज मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.3 अरब डॉलर ही है. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 84.3 बिलियन डॉलर है.

मीर उस्मान के पास गोलकुंडा खदान थी. जिसमें से वह दुनिया की 30 फीसदी से ज्यादा डायमंड सप्लाई करते थे.

उनके पास सोने का भी भंडार था. 1965 के युद्ध के बाद जब भारत बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा था, मीर उस्मान ने बड़ी मदद की थी.

Mir Osman Ali Khan ने 5 हजार किलो सोना भारत सरकार के नेशनल डिफेंस को दान में दिया था. जिसकी कीमत आज 30 अरब रुपये से अधिक है.

निजाम 20 करोड़ डॉलर यानी 1340 करोड़ रुपये की कीमत वाले Diamond का यूज पेपरवेट के तौर पर किया करते थे.

मीर उस्मान ने 1911 से 1948 तक 37 साल हैदराबाद पर राज किया था. 80 साल की उम्र में उनकी मौत 1967 में हुई थी.