Mar 1, 2024, 06:40 PM IST

आटा-चावल के बाद अब सस्ती Masoor Dal बेचेगी सरकार, जानें क्या होंगे रेट

Rahish Khan

केंद्र की मोदी सरकार आटा, चावल के बाद अब भारत मसूर दाल बाजार में उतारने की योजना बना रही है.

महंगाई से राहत दिलाने के लिए भारत मसूर दाल को सस्ते दाम में बेचा जाएगा.

एक क‍िलो ब्रांडेड मसूर दाल की कीमत फिलहाल बाजार में 120 से 130 रुपये प्रति किलो है.

अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत की बात करें तो 93 से 95 रुपये प्रति किलो है.

लेकिन मोदी सरकार Bharat Masoor Dal को 89 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी.

दाल की ब‍िक्री मार्च 2024 के पहले हफ्ते से होने की उम्‍मीद की जा रही है.

NAFED और एनसीसीएफ ने 25,000 टन दाल की प्रोसेसिंग और पैकिंग की तैयारी कर ली है.

इससे पहले सरकार ने 17 जुलाई 2023 से भारत ब्रांड नाम से चने की दाल की बिक्री शुरू की थी. जो 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है.

नवंबर 2023 में Bharat Atta नाम से सस्‍ता आटा बाजार में उतारा था. इसका 10 क‍िलो आटे का पैक 275 रुपये में म‍िल रहा है.