Nov 24, 2023, 06:33 PM IST

Aadhar Card का इस्तेमाल कर आपके बैंक अकाउंट किए जा रहे खाली

Rahish Khan

अब किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है. बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी आधार अनिवार्य है.

मिनी पेमेंट बैंक्स से कंज्यूमर्स (यानी आप) अपने आधार का इस्तेमाल करके पैसा निकाल या भेज सकते हैं.

लेकिन यही आधार कार्ड अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तो वह इसका मिसयूज करके आपके बैंक अकाउंट खाली कर सकता है.

वैसे तो इस तरह के पेमेंट के लिए यूजर्स को फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है जो बगैर फिंगरप्रिंट के लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा रहा है.

ठग लोगों के आधार नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक मिस यूज कर रहे हैं. हाल ही में 149 बैंक खातों से करीब 15 लाख रुपये निकाले गए.

टोफू में भी भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है.

ये पैसा Roinet Solution से ट्रांसफर किए गए थे, जो Epoint India की सर्विस प्रदान करता था.

पुलिस ने बताया कि ठगों ने पहले Epoint India से संपर्क करके उससे AEPS का लाइसेंस लिया.

उसके बाद मिनी बैंक सर्विस का ऑफर लेकर ग्रामीण इलाकों में गए. इस सर्विस के लिए KYC वेरिफिकेशन का बहाना कर लाखों लोगों से आधार नंबर लिए.

इसके बाद आरोपियों ने आधार का मिसयूज करके 149 बैंक अकाउंट से 14.64 लाख रुपये 9 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए. उसके लिए उन्होंने फिंगरप्रिंट्स क्लोन का भी इस्तेमाल किया.