Aug 12, 2023, 12:09 PM IST

क्या आप राम कालीन सिक्कों के दर्शन करना चाहते हैं ?

Juhi Kumari

इन वर्षो पुराने सिक्कों पर आपको रामायण कालीन दृश्य भी नजर आएंगे.

वर्तमान समय में 100 से ज्यादा राम कालीन सिक्कों को राम मंदिर के संग्रहालय में रखा गया है. 

बता दें कि प्राचीन सिक्कों में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी के चित्र भी हैं.

इन सिक्कों के अग्रभाग में भगवान राम, माता सीता सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं. इनके दाहिनी तरफ धनुष- बाण लिए लक्ष्मण जी भी खड़े हैं.

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि हमारे संग्रहालय में बहुत से प्राचीन सिक्के मौजूद है. जिसे राम मंदिर के संग्रहालय में समर्पित किया जाएगा.

बता दें कि सभी प्राचीन सिक्कों पर गुरुमुखी और ब्राहिमी भाषा लिखी गई है.

भगवान राम के दरबार वाले सिक्के के बारे में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि इन सिक्कों को बाबर के समय और इससे पहले के राजाओं ने बनवाया था.

इन रामकालीन सिक्कों को बाबर के शासन में नष्ट कर दिया गया.