Aug 5, 2023, 05:43 PM IST

टमाटर के बाद प्याज निकालेगा 'आंसू', जानें नए रेट 

Juhi Kumari

इस महीने के अंत तक फुटकर बाजारों में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है. बाजार में प्याज की आपूर्ति की कमी के कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.

बता दें कि अगले महीने यानी सितंबर में प्याज की कीमत लगभग 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.  हालांकि, अक्टूबर से खरीफ फसल की आवक शुरू हो जाएगी तो हो सकता है कि उस समय प्याज की कीमतों में कमी आ जाए.

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि मांग-आपूर्ति में असंतुलन के कारण अगस्त के अंत में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

हालांकि प्याज की कीमतें 2020 के उच्चतम स्तर से कम ही रहेगी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि रबी सीजन में प्याज के भंडारण और इस्तेमाल की अवधि 1-2 महीने कम होने से फुटकर बाजार में रबी स्टॉक में सितंबर के बजाय अगस्त के लास्ट में ही खत्म होने की आशंका है. इस वजह से प्याज की कीमतों में तेजी होगी.

इसके अलावा त्योहारी साजन (अक्टूबर-दिसंबर) में प्याज की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.

इस साल जनवरी से मई तक प्याज की कीमतों में कमी से उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली थी. 

जानकारों की मानें तो इस साल रकबा 8 प्रतिशत और खरीफ सीजन में प्याज का उत्पादन सालाना तौर पर 5 प्रतिशत कम हो सकता है. 

इसके साथ ही वार्षिक उत्पादन 2.9 करोड़ टन होने की संभावना है. ये पिछले 5 साल (2018-22) के एवरेज उत्पादन से लगभग 7 प्रतिशत ज्यादा है.