May 25, 2023, 02:26 PM IST

Petrol Pump पर नहीं लग पाएगा आपको कोई चूना, अगर दिमाग में बसा लिए ये टिप्स

Neha Dubey

पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय सावधान रहना चाहिए.

पेट्रोल पंप पर राउंड फिगर जैसे 100, 200 कि जगह पर भरवाने से अच्छा है 10-20 रुपये ऊपर नीचे करके भरवाएं.

पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए टंकी खाली नहीं रखें. खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से पेट्रोल की मात्रा घट जाती है.

हमेशा अलग-अलग पेट्रोल पंप से तेल डलवायें और माइलेज चेक करते रहे.

हमेशा डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही पेट्रोल भरवाएं.

तेल भरवाते वक्त मीटर रीडिंग करते रहें. मीटर की रीडिंग हमेशा 10, 15 या 20 से शुरू होती है.

जब भी तेल डलवायें पेट्रोल पंप के कर्मचारी को नोजल से हाथ हटाने के लिए कह दें. कई बार नोजल का बटन दबा रहता है जिससे तेल निकलने की स्पीड कम हो जाती है.

तेल डलवाने से पहले मीटर रिसेट करवाना जरूरी है.