Mar 29, 2023, 06:21 PM IST

PM Kisan Yojana के लिए कैसे करें eKYC?

Abhishek Shukla

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in  पर जाएं.

होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें. 

अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें. फिर 'सर्च' पर क्लिक करें.

अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.

'Get OTP' पर क्लिक करें.

OTP भरें और एंटर दबाएं.

पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. 

जब भी पीएम किसान सम्मान निधि जारी होगी, किसानों के खाते में सीधे राशि पहुंच जाएगी.