Aug 11, 2023, 06:21 PM IST

ये ट्रेन कराती है भारतीय रेलवे की छप्परफाड़ कमाई

Juhi Kumari

भारतीय रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों में हर रोज लगभग 3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. 

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है ये करीब 13 हजार ट्रेनों का संचालन करता है. 

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इन 13 हजार ट्रेनों में से कौन सी ट्रेन रेलवे को ज्यादा आमदनी कराती है? 

भारतीय रेलवे पैसेंजर, मेल, एक्‍सप्रेस, दुरंतो और वंदे भारत जैसी ट्रेनों का संचालन करती है. 

उत्तर रेलवे के लिस्ट से पता चलता है कि हजरत निजामुद्दीन से KSR बेंगलुरु तक चलने वाली 22692 बंगलोर राजधानी एक्‍सप्रेस ने उत्तर रेलवे की सबसे ज्‍यादा कमाई कराई है. 

साल 2022-23 में इस ट्रेन से लगभग 5,09,510 लोगों ने यात्रा किया और किराए के तौर पर रेलवे को लगभग 1,76,06,66,339 रुपये का प्रॉफिट कराया है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सियालदाह राजधानी एक्‍सप्रेस है. इसने 2022-23 में कुल 5,09,162 यात्रियों को सफर कराया है. जिससे इसकी कमाई लगभग 1,28,81,69,274 रुपये की हुई है.

20504 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस को तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली ट्रेन का खिताब प्राप्त है. साल 2022 में इस ट्रेन ने लगभग 4,74,605 यात्रियों को सफर कराया है. इन यात्रियों के द्वारा रेलवे को कुल 1,26,29,09,697 रुपये की आमदनी हुई. 

इसके बाद 12952 राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 4,85,794 लोगों को यात्रा कराया. इससे ट्रेन की कुल कमाई 1,22,84,51,554 रुपये की हुई है.

12424 डिब्रुगढ राजधानी एक्‍सप्रेस देश की 5वीं सबसे ज्यादा आमदनी कराने वाली ट्रेन है. वित्त वर्ष 2023 में इस ट्रेन ने 4,20,215 लोगों को यात्रा कराई. इससे रेलवे को 1,16,88,39,769 रुपये का फायदा हुआ है.