Nov 27, 2023, 09:27 PM IST

100 रुपये लीटर का पेट्रोल 93 रुपये में कैसे खरीदें, यहां जानिए आसान ट्रिक

Rahish Khan

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है.

ऐसे में इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. इस खर्च से थोड़ी राहत दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ ट्रिक बता रहे हैं.

इस ट्रिक के जरिए आप 100 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल 2.75 रुपये प्रति लीटर का भाव से खरीद सकते हैं.

दरअसल, हम फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) के बारे में बात कर रहे हैं. जिनके जरिए आप पेट्रेल-डीजल पर बचत कर सकते हैं.

इतना ही नहीं इन कार्ड्स के इस्तेमाल से साल में 68 लीटर तक पेट्रोल फ्री में पा सकते हैं.

SBI के अनुसार, BPCL पेट्रोल पंपों एसबीआई कार्ड से फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25 फीसदी कैशबैक ( यानी 1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) मिलेगा.

जबकि भारत गैस पर पेट्रोल भराने पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.

Indian Oil Citi Credit Card जरिए पेमेंट करने पर आपको एक साल में 68 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलते हैं. जिन्हें रिडीम करके सालाना 68 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.

Indian Oil HDFC Bank Credit Card से भुगतान करने पर खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलता है. इन प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.

Super Value Titanium Credit Card से फ्यूल कराने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. हालांकि, इसके लिए खर्च 2000 रुपये या उससे नीचे का होना चाहिए.