Aug 5, 2023, 03:53 PM IST

ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, डिब्रूगढ़ से कन्‍याकुमारी तक

Juhi Kumari

भारत का सबसे लंबा ट्रेन रूट भारत में ट्रेन से हर रोज लगभग लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इसमें से कुछ लोग कम दूरी तो कुछ लोग ज्यादा दूरी तय करते हैं. लेकिन क्या आप भारत के लंबे ट्रेन रूट के बारे में जानते है. जो लगातार तीन दिन और तीन रात तक 9 राज्यों और 59 स्टेशनों से होकर गुजरती है. बता दें कि ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्‍याकुमारी तक यात्रियों को सफर कराती है. इसका नाम विवेक एक्‍सप्रेस है. इस ट्रेन रूट को भारत का सबसे लंबा ट्रेन रूट माना जाता है.

कब शुरू हुई थी ये ट्रेन  विवेक एक्सप्रेस ट्रेन को भारतीय रेलवे ने 19 नंवबर, 2011 को शुरू किया था. ये ट्रेन देश के दक्षिणी छोर तमिलनाडु के कन्याकुमारी से देश के पूर्वी छोर असम के डिब्रूगढ़ तक चलती है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी और सबसे ज्यादा समय तक सफर कराने वाली ट्रेन है.

किन स्टेशनों से गुजरती है ये ट्रेन  विवेक एक्सप्रेस ट्रेन भारत के कई बड़े और फेमस स्टेशनों से होकर गुजरती है. इनमें से कुछ स्टेशनों के नाम हम यहां बता रहे हैं. ये तिरुवनन्तपुरम, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, जलपाईगुड़ी, विशाखापत्तनम जैसे स्टेशन हैं. ये ट्रेन सप्ताह में चार दिन यानी बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को अपनी यात्रा पर रहती है.

ट्रेन के चलने का समय  रविवार को विवेक एक्सप्रेस डिब्रुगढ़ से शाम को 7:25 पर अपने निरधारित समय से स्टार्ट हो जाती है और बुधवार को ये रात 10 बजे कन्याकुमारी तक का अपना सफर पूरा कर लेती है. अब गुरूवार को विवेक एक्सप्रेस शाम 5:20 पर अपने निर्धारित समय से कन्याकुमारी से चलती है और रविवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर डिब्रुगढ़ पहुंच जाती है.

कितने किमी का सफर तय करती है ये ट्रेन  जानकारी के मुताबिक, डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक विवेक एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 4,234 किमी तक का सफर तय करती है. इस ट्रेन में 22 कोच हैं. जिसमें 2 एसी टायर, 3 कोच स्लीपर और बाकी जनरल कोच है.

ट्रेन का टिकट प्राइज कितना है  बता दें कि डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का 2nd एसी का टिकट प्राइज 4,450 रुपये लगता है. वहीं, 3rd एसी के किराये की बात करें तो ये 3,015 रुपये हैं. स्लीपर का टिकट कॉस्ट 1,185 रुपये है.

ये कितने राज्य और कितने स्टेशन से गुजरती है  विवेक एक्सप्रेस अपने सफर में कुल 9 राज्यों और 59 स्टेशनों से होते हुए अपनी यात्रा को पूरा करती है. इसमें सबसे रोचक तथ्य ये है कि ये ट्रेन अपने सफर के दौरान एक भाग में डीजल इंजन का इस्तेमाल करती है, वहीं, अन्य हिस्सों में इलेक्ट्रिक इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. ये अपने यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को मनमोहक दृश्यों का दर्शन भी कराती है.