Jul 28, 2023, 04:36 PM IST

जानें कौनसा Bank आपके लिए सबसे सुरक्षित है?

Juhi Kumari

लोग अपने पैसे को रखने के लिए सबसे सुरक्षित जगह बैंक को ही मानते हैं.

लोग मानते हैं कि बैंकों में उनका FD का पैसा भी सुरक्षित है और यहां रिटर्न मिलने की भी गारंटी है.

बैंक अकाउंट खुलवाते टाइम आपको पासबुक, चेक बुक, ATM का सुविधा दिया जाता है.

इससे कैश की लेन- देन करते हैं.

आम बोलचाल की भाषा में इसे बैंक कहते हैं. लेकिन हिंदी में इसे अधिकोष कहते हैं.

बैंक ग्राहकों के कीमती सामानों के लिए लॉकर की सुविधा भी देता है. 

भारत के सबसे सुरक्षित बैंकों में तीन बैंकों को ही शामिल किया गया है.

RBI के मुताबिक, 2022 के लिस्ट में सरकारी बैंको में  SBI बैंक को सबसे सुरक्षित माना जाता है. 

प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में HDFC और ICICI बैंको को सबसे सुरक्षित माना जाता है.

चेक (Cheque) को हिंदी में धनादेश कहते हैं.