Aug 22, 2023, 07:02 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक

Juhi Kumari

चेन्नई-रामेश्वरम रेलवे रूट को सबसे खतरनाक माना जाता है. ये समुद्र पर बना 2065 मीटर लंबा ट्रैक पंबर ब्रिज है. 

इंडोनेशिया में स्थित अर्गो गेडे ट्रेन रेलरोड खाई पर बना सिकुरुतुग ब्रिज है. साल 2002 में यहां ट्रेन एक्सीडेंट भी हुआ था.

इस लिस्ट में आसो मियामी रूट भी शामिल है. ये एक्टिव ज्वालामुखी एसो मियासी के पास निर्मित है.

सबसे खतरनाक ट्रेन रूटों में जॉर्जटाउन लूप भी है. ये जितने मनमोहक दृश्यों को दिखाता है उतना खतरनाक भी है. ये पहाड़ों के बीच 100 फुट की ऊंचाई पर बना है.

इसके बाद आता है अमेरिका स्थित अलास्का से योकुन को जोड़ने वाला लगभग 3000 फुट की ऊंचाई पर बना रेलवे ट्रैक. 

White Pass and Yukon Route 217 किलो मीटर लंबा ये रेलवे ट्रैक 21 गुफाओं, 13 ऊंचे पुलों, पहाड़ों और बेहद खुबसुरत वादियों से होकर गुजरता है. ये जितना रोमांचकारी है उतना ही खतरनाक भी.

कुरांदा सीनिक रेलवे रूट 37 किमी लंबा है. ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट बरोन जॉर्ज नेशनल पार्क से होकर गुजरता है. ये रेलवे रूट 15 टनल, 93 हेयरपिन बैंड क्रॉसिंग और 14 पुलों से यात्रियों को सफर कराता है.

इस लिस्ट में डेविल्स नोज ट्रेन रूट भी शामिल है. 12 किमी लंबा ये ट्रेन रूट बारिश के मौसम में बेहद खतरनाक हो जाता है.

द डैथ रेलवे ट्रैक थाइलैंड में स्थित है. यात्री इसके नाम से ही सहम जाते हैं. ये कवाई नदी के ऊपर से गुजरता है.

outeniqua choo-tjoe ट्रेन रूट समुद्र के ऊपर बना 67 किमी लंबा रेलवे रूट है. इस ब्रिज को पार करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है. ये भी सबसे खतरनाक ट्रेन रूटों में से एक है.