Aug 22, 2023, 11:33 AM IST

भारत के 10 सबसे महंगे शहर, जानें अपने शहर की रैंकिंग

Juhi Kumari

Mercer के Cost of Living Survey 2023 के आंकड़ो के हिसाब से मुंबई को भारत का सबसे महंगा शहर माना जाता है. दुनिया में इसकी रैंकिंग 127वें स्थान पर है.

इस सर्वे के मुताबिक भारत का दूसरा सबसे महंगा और दुनिया का 155वां सबसे महंगा शहर दिल्ली है.

इस लिस्ट में तीसरा सबसे महंगा शहर टेक हब कहा जाने वाला बैंगलुरु है. विश्व में इसकी रैंकींग 177वां है.

Mercer के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2023 के आंकड़ो के मुताबिक भारत का चौथा सबसे महंगा शहर चेन्नई है.

इस लिस्ट में हैदराबाद भी शामिल है. इसकी विश्व रैंकिंग 192वां है और भारत में इसको 5वां स्थान प्राप्त है.

पुणे छठे स्थान पर है. इसे महाराष्ट्र का इंडस्ट्रियल और एजुकेशनल हब भी माना जाता है. इसकी विश्व रैंकिंग 201 है.

कोलकाता को दुनिया 203वां सबसे महंगा शहर माना जाता है. भारत में ये 7वें नंबर पर आता है.

8वें स्थान पर अहमदाबाद आता है. ये गुजरात के टोक्यो के नाम से भी फेमस है. ये आईटी, इंडस्ट्रियल और एजुकेशनल सेक्टर में काफी आगे आया है. 

भारत का 9वां सबसे महंगा शहर पिंक सिटी जयपुर है. इसकी कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज्यादा है.

इस लिस्ट में 10वें स्थान पर सूरत ने अपना नाम दर्ज कराया है.