Oct 24, 2023, 03:29 PM IST

भारत की सबसे महंगी शराब कौन सी है?

Neha Dubey

शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है फिर भी शौकीन मजे से इसका मजा उठाते हैं.

शराब पीने वालों की भी अलग-अलग केटेगरी होती है.

कई लोग व्हिस्की, वाइन या बियर पीना पसंद करते हैं.

वहीं कई लोग जिन या वोडका पसंद करते हैं.

भारत की पांच सबसे महंगी शराब की लिस्ट है

भारत की Amrut Greedy Angels देश की सबसे महंगी व्हिस्की है. इसके 750 ml बोतल की कीमत लगभग  1,48,228 रुपये है.

Glenmorangie Grand Vintage Malt के 750 ml बोतल की कीमत लगभग 96,716 रुपये है.

The Macallan एक एकल माल्ट स्कॉच व्हिस्की है. इसके 750 ml बोतल की कीमत लगभग 73,750 रुपये है.

Dewar's The Signature- 25 Years Old के 750 ml की बोतल की कीमत लगभग 27,500 रुपये है.

Paul John Mars Orbiter के 750 ml की बोतल की कीमत लगभग 27,192 रुपये है.