May 30, 2023, 01:53 PM IST

ये हैं टॉप बियर, जिनके दीवाने हैं भारतीय

Neha Dubey

Kingfisher

Kingfisher को बहुत से भारतीय पसंद करते हैं. इसे 1978 में लॉन्च किया गया था. आज यह बियर ब्रांड भारत समेत 60 देशों से भी ज्यादा देशों में बिकती है.

Carlberg

Carlberg की शुरुआत 1847 में हुई थी. हालांकि 1970 में इसका Tuborg के साथ मर्जर हो गया. आज यह बहुत से लोगों की पार्टियों की शान है.

Budweiser Magnum

Budweiser Magnum अपने स्मूथ फ्लेवर और क्रिस्प टेक्सचर की वजह से काफी लोकप्रिय है. इस बियर में माठे चावल के स्वाद की वजह से यह लोगों को काफी पसंद है.

Heineken

Heineken को खमीर और फ्रूटी नोट्स के साथ बनाया जाता है. बता दें कि Heineken दुनिया कि दूसरी शराब बनाने वाली कंपनी है.

Tuborg

Tuborg को 1873 में लॉन्च किया गया था. इसकी Tuborg ग्रीन बियर दुनिया में सबसे ज्यादा पहचान बनाने वाली बियर ब्रांड है.

BIRA 91

बीरा 91 को अंकुर जैन ने 2015 में लॉन्च किया था. यह बियर कंपनी मात्र कुछ ही समय में लोगों कि पसंदीदा बियर बन गई.