Aug 9, 2023, 05:51 PM IST

विदेश से सबसे ज्यादा क्या मंगाता है भारत, हैरान कर देगी ये लिस्ट

DNA WEB DESK

भारत के आयात में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी कच्चे तेल की है. इसके लिए खर्च होते हैं 13,02,707 करोड़ रुपये

कोयला, कोक और ऐसे अन्य उत्पादों के आयात पर 397258 करोड़ रुपये का खर्च किया जाता है

देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर 379768 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं

भारत के लोग 2,80,481 करोड़ रुपये सिर्फ सोना खरीदने के लिए खर्च कर देते हैं

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के छोटे-छोटे हिस्सों की खरीद पर पिछले साल कुल 2,01,919 करोड़ रुपये खर्च किए गए

एक साल में भारत 1,67,502 करोड़ रुपये का वनस्पति तेल विदेश से खरीदता है

प्लास्टिक का कच्चा माल खरीदने के लिए दूसरे देशों से 1,43,514 करोड़ का आयात करता है भारत

लोहा और स्टील खरीदने के लिए एक साल में 1,42,919 करोड़ रुपये भारत के लोग खर्च कर देते हैं

मोती, चमकीले पत्थर और अन्य महंगे पत्थर खरीदने में 2,46,323 करोड़ रुपये खर्च करते हैं भारत के लोग