Nov 7, 2023, 10:20 AM IST

भारत आटा क्या है, कहां से मिलेगा इतना सस्ता आटा

DNA WEB DESK

त्योहार के समय में लोगों को सस्ती दरों पर आटा उपलब्ध करवाएगी भारत सरकार

इसी का नाम 'भारत आटा' रखा गया और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है

NAFED और NCCC जैसी एजेंसियों के जरिए की जाएगी भारत आटा की बिक्री

अब इस भारत आटे की कीमत 29.5 रुपये से घटाकर 27.5 रुपये कर दी गई है

इसी तरह दालों के लिए भारत दाल भी बेची जा रही है जिसके दाम काफी कम हैं

मोबाइल वैन और हजारों दुकानों पर बेचे जा रही हैं ये दाल और आटा

इससे पहले भी 18 हजार टन भारत आटा की बिक्री कर रही है भारत की सरकार

ट्रायल के दौरान कम आटा बिकने की वजह से बढ़ाई गई है दुकानों और वैन की संख्या

त्योहारों के मौके पर हर वर्ग के लिए काफी कारगर होगी यह भारत आटा योजना